Check Indian Railways Vikalp|इंडियन रेलवे विकल्प ई-बुकिंग टिकट ऑनलाइन पोर्टल| IRCTC Vikalp Yojana 2020 In Hindi| E-Booking Ticket Online Portal Details
IRCTC Vikalp Yojana 2020- प्रिये पाठको आज हम आके लिए एक नई सरकारी योजना की जानकारी लेके आये है जिसका नाम “आईआरसीटीसी विकल्प योजना” है और इंडियन रेलवे द्वारा चालयी गयी योजनाओ मैं से एक है| इस योजना के तहत इंडियन रेलवे मैं सफर करने वाले नागरिको का ऑनलाइन रेजर्वेशन करवाने के लिए लागू की गयी है और साथ ही यह इंडियन रेलवे IRCTC के डिपार्टमेंट के द्वारा लागू की गयी है जिससे की नागरिको को बहुत फायदा होगा|
इस योजना के आ जाने से नागरिको को अपनी रेलवे की टिकट बुक करवाने के लिए किसी लाइन मैं खड़ा नहीं होना पड़ेगा नागरिक अपने घर से ही ऑनलाइन इसके लिए अपनी टिकट बुक कर सकता है
आज इस लेख मैं हम आपको बताएंगे की आप किस प्रकार से घर बैठे ही अपनी रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुक करा सकते हो और साथ ही ये भी बताएंगे की इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हो ये सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े|
IRCTC Vikalp Yojana 2020 (IRCTC विकल्प योजना क्या है?)
भारतीय रेलवे विभाग ने एक नई योजना को लागू किया है जिसके अंतगर्त कोई भी यात्री जो अपनी सीट रिजर्वेशन करवाना चाहता है वो ऑनलाइन ही अपनी सीट बुक करा सकता है |
IRCTC Vikalp Scheme 2020 के अनुसार जो यात्री अपनी रेलवे की सीट बुक करता है और उसको और कोई सीट नहीं मिल पाती वो इस योजना के तहत वह और कोई विकल्प चुन सकता है सरकार द्वारा चालू की गयी वैकल्पिक ट्रैन मुख्य ट्रैन से 30 मिनट से 72 घंटे के बीच चलती है जिसके बीच आप आरक्षित सीट के लिए आवेदन कर सकते है|
IRCTC विकल्प योजना के लाभ क्या है?
- भारतीय रेलवे की इस योजना से यात्रियों को दिल्ली से जम्मू और लखनऊ से दिल्ली के बीच सफर करने पर इस योजना का लाभ मिलेगा।
- IRCTC विकल्प योजना का लाभ उन लोगो को भी मिलेगा जो रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुक करवाते है|
- IRCTC विकल्प योजना को भारत सरकार ने एक अन्य नाम विकल्प वैकल्पिक ट्रेन आवास योजना’ का नाम भी दिया है
IRCTC विकल्प योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
- IRCTC विकल्प योजना का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा|
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद अब आपको इसके मुख्य पेज पर दिए गए ऑनलाइन टिकट बुकिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपको इसमें पूछी गए डिटेल्स भरनी होगी
- डिटेल्स भरने के बाद अब आपको इसमें दी गयी टिकट फी डिपॉजिट करनी होगी
- फी डिपॉजिट करने के बाद आपकी टिकट ऑनलाइन बुक हो जायेगी
Important Link
For book a online ralway ticket | Click Here |
Visit official Site | Click Here |