UP Jansunwai Portal(उत्तर प्रदेश जनसुनवाई): उत्तर प्रदेश सरकार ने जनता की शिकायतों को ध्यान मैं रखते हुए UP के मुख्यमंत्री श्री आदित्ये नाथ योगी जी ने जनसुनवाई का ऑनलाइन पोर्टल का निर्माण करवाया है |
मुख्यमंत्री की इस योजना के तहत कोई व्यक्ति / नागरिक अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करा सकता है, और ऑनलाइन की गयी शिकायत का समाधान सीधे समस्या निवारण विभाग द्वारा किया जाएगा साथ ही नागरिक अपनी समस्या का स्टेटस भी ऑनलाइन देख सकते है|
न्यूज़ अपडेट: उत्तर प्रदेश सरकार ने जनसुनवाई के एप्प को भी लॉन्च कर दिया है, जिसके माध्यम से जनता अपनी समस्या के हल के लिए शिकायत ऑनलाइन ही दर्ज करा सकता है
उत्तर प्रदेश जनसुनवाई पोर्टल: पूरी जानकारी
उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश मैं बढ़ते हुए अपराधों को देकते हुए जनसुनवाई पोर्टल का निर्माण करवाया है| और साथ ही इसका एप्प भी लॉन्च कर दिया है जिससे जनता अपनी शिकायत अपने फ़ोन मैं डाउनलोड किये गए एप्प से भी करा सकता है|
यह उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए सभी जन हित के अच्छे फैसलों मैं से है|
इस पोर्टल की मदद से कोई भी नागरिक बिना डरे अपनी समस्या उत्तर प्रदेश सरकार के शिकायती विभाग को अपनी समस्या बता सकता है और साथ ही उस समस्या का निवारण भी कर सकता है| इस पोर्टल के आ जाने से जनता को राहत मिली है|
॰ जनसुनवाई पोर्टल मैं शिकायत कैसे दर्ज करे
॰ जनसुनवाई मैं अपनी शिकायत का स्टेटस देकना
॰ आपकी शिकायत पर कोई गतिविधि नहीं होने पर क्या करे
जनसुनवाई पोर्टल मैं शिकायत कैसे दर्ज करे – Steps To Register Complaint
- जनसुनवाई पोर्टल मैं शिकायत दर्ज करने के लिए सबसे पहले jansunwai.up.nic.in पे लॉग इन करे|
- अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए सबसे पहले मुख्य पेज के शिकायती विकल्प पर जाए|
- मुख्य पेज के शिकायती विकल्प पर जाने के बाद आपके सामने और भी विकल्प उपस्थित होंगे
- इसके बाद आपको उपस्थित विकल्पो मैं से जिसके लिए आपको शिकायत करनी है उस विकल्प को चुने|
- अपना शिकायती विकल्प चुनने के बाद एक नया पेज खुलेगा|
- अब आपको खुले हुए नए पेज पर आपने मोबाइल नंबर और आपकी ई-मैंल आईडी दिए हुए विकल्पो मैं डाले, मोबाइल नंबर और ई-मैंल आईडी डालने के बाद पेज पर दिए हुए कोड को डाले और सबमिट करे |
- पेज सबमिट करने के बाद आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पे एक वन टाइम पासवर्ड का कोड आएगा, अब इस कोड को दिए गए विकल्प मैं सबमिट करे|
- कोड सबमिट करने के बाद शिकायत दर्ज करने के लिए एक नया पेज खुलेगा |
- खुले हुए नए पेज मैं आपको पूरी जानकारी देनी होगी |
- जानकारी देने के बाद आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है |
- शिकायत दर्ज किये गए नंबर को नोट कर ले ताकि आप अपनी शिकायत का स्टेटस देख सके|
जनसुनवाई मैं अपनी शिकायत का स्टेटस देकना
- अपनी शिकायत का स्टेटस देकने के लिए सबसे पहले दिए हुए वेबसाइट के लिंक पे क्लिक करे:jansunwai.up.nic.in/Trackpage.aspx
- शिकायती लिंक पे क्लिक करने के बाद उसमे आपके द्वारा दिए गए नंबर और ई-मैंल आईडी डाले|
- इसके बाद आप आपने सुरक्षा कोड डाले और लॉगिन करे|
- अब आप अपने द्वारा की गयी शिकायत का ऑनलाइन स्टेटस देख सकते है|
आपकी शिकायत पर कोई गतिविधि नहीं होने पर क्या करे
- जनसुनवाई पोर्टल मैं दिए हुए अनुस्मारक (रिमाइंडर) के लिंक पर क्लिक करे|
- इसके बाद पोर्टल द्वारा बताई गयी पूरी जानकारी भरे और अनुस्मारक पर भेज दे|
जनसुनवाई पोर्टल का एप्प डाउनलोड कैसे करे
उत्तर प्रदेश के नागरिको के लिए यह खुशी की बात है की मुख्यमंत्री की जनसुनवाई पोर्टल जन सुविधा के लिए मोबाइल एप्प भी लॉन्च कर दिया है| मोबाइल एप्प के द्वारा नागरिक अपनी शिकायत अपने फ़ोन से भी करा सकता है और साथ की पोर्टल की अन्य सभी सुविधाओं का उपयोग भी कर सकते है|
- जनसुनवाई पोर्टल के मोबाइल एप्प को डाउनलोड करने की लिए सबसे पहले आपके मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर पर क्लिक करे
- गूगल प्ले स्टोर पर जाने के बाद सर्च विकल्प पर जाए और जनसुनवाई सर्च करे|
- जनसुनवाई सर्च करने के बाद आये हए विकल्पों मैं से जनसुनवाई के विकल्प पे क्लिक करे|
- क्लिक करने के बाद एप्प को डाउनलोड और इनस्टॉल कर ले|
- इनस्टॉल होने के बाद जनसुनवाई के एप्प को खोले और जनसुनवाई की सभी सुविधाओं का उपयोग आसानी से करे|
जनसुनवाई पोर्टल की शुरुआत करने के मुख्य कारण:
- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनसुनवाई पोर्टल को शुरू करने का मुख्य कारण उत्तर प्रदेश के बढ़ते हए अपराधों को कम करना और साथ जनता की समस्याओ का ऑनलाइन निवारण करना है
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा चलाये गए जनसुनवाई पोर्टल और मोबाइल एप्प उत्तर प्रदेश के बढ़ते क्राइम पर रोक लगाने का कम करेगा इससे UP मैंने लोगो का जनजीवन सरल और सुखी बनाने का एक उद्द्श्ये सामने आता है, जो की सरकार के अच्छे निर्णयों मैंने से एक है|
- जनसुनवाई के द्वारा आम जीवन की सभी समस्याओ को सुलझाया जाएगा और साथ ही उनका सही समाधान किया जाएगा
- जनसुनवाई पोर्टल का संपर्क सीधे उत्तर प्रदेश के समस्या निवारण विभाग से होगा जिससे जनता की सभी समस्या सीधे उनके पास जा सके|
जनसुनवाई पोर्टल की शुरुआत करने के फायदे और लाभ
- जनसुनवाई पोर्टल को शुरू करने का मुख्य फायदा ये होगा की अब उत्तर प्रदेश की आपराधिक गतिविधियों पर सरकार का पूर्ण अंकुश होगा
- जनता अपनी शिकायतों का निवारण ऑनलाइन अपने फ़ोन से कर सकेंगे
Important Links:
To download Jansunwai portal app | Click Here |
Visit official Site | Click Here |
Complaint Status | Check Here |